Posts

Showing posts from September, 2022

Navratri 2022 Kalash Sthapana Shubh Muhurat, Vidhi, Mantra घट स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि मंत्र सहित

Image
 Navratri Kalash Sthapana Shubh Muhurat 2022 Ghat Sthapana Ka Shubh Samay Muhurat 26 September Kalash Sthapana Shubh Muhurat Shubh Time Accha Muhurat Kalash Sthapana Ki Vidhi Pujan Vidhi Kalash Sthapana Ke Mantra घट स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि मंत्र सहित. हिंदू धर्म में नवरात्र का काफी अधिक महत्व है | क्योकि नवरात्रि में पुरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा पाठ किया जाता है | हिन्दू पंचांग के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानि 26 सितंबर से शारदीय नवरात्र का आरंभ है | या नवरात्र का पहला दिन है | इस दिन मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ कलश स्थापना की जाती है | Kalash Sthapana Shubh Muhurat, Vidhi, Mantra कलश स्थापना का मुहूर्त 2022 Ghat / Kalash Sthapana Shubh Muhurat Pujan Vidhi यदि आप भी अपने घरो या मोहल्लो में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ नवरात्री का आयोजन कर रहे है तो आपको कलश स्थापना का विशेष ध्यान रखना चाहिए | अगर कलश स्थापना सही समय में और सही तरीके से नहीं होता तो माता रानी की कृपा नहीं बरसेगी | इसलिए मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ कलश स्था

विजिलेंस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल:लोगोंं ने कहा - सीओ ने नहीं ली रिश्वत, जबरन पकड़ कर ले गए

 विजिलेंस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल:लोगोंं ने कहा - सीओ ने नहीं ली रिश्वत, जबरन पकड़ कर ले गए बुधवार की दोपहर बाद विजिलेंस की टीम द्वारा खिजरसराय ब्लाक के सीओ को 15 हजार रुपये की घूस लेते हुए पकड़े जाने के मामले में सवाल उठने लगे। विजिलेंस की कार्रवाई पर मौके पर मौजूद लोग ही उठा रहे हैं। उन लोगों का कहना है कि सीओ ने किसी से किसी प्रकार की रिश्वत नहीं ली है। बल्कि विजिलेंस ने सीओ के टेबल पर पैसे पटककर शोर मचाते हुए जबरन सीओ को ले गए। जबकि सीओ ने किसी से किसी प्रकार का कोई घूस लिया ही नहीं। क्योंकि मौके पर एक नहीं, एक दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे। मौके पर मौजूद सभी लोग एक सुर से विजिलेंस की इस कार्रवाई की निंदा कर रहे हैं। खास बात यह है कि विजिलेेंस की कार्रवाई की जमकर आलोचना करने वाले लोग सरकारी कर्मी नहीं बल्कि आम जनता है। जो अपने निजी काम से सीओ के पास आए हुए थे। यही नहीं जिस व्यक्ति की शिकायत पर विजिलेंस ने कार्रवाई कर अपनी पीठ थप थपाने में जुटी है वह व्यक्ति पूर्व में भी कई लोगों के खिलाफ शिकायत कर विजिलेंस से पकड़वाया है। वहीं निगरानी डीएसपी सुजीत कुमार का कहना है कि विजलेंस के पास पर

गया में प्राइवेट डॉक्टर की लापरवाही:जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद मां और एक बच्ची की हुई मौत, हंगामा

Image
 गया में प्राइवेट डॉक्टर की लापरवाही:जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद मां और एक बच्ची की हुई मौत, हंगामा गया2 दिन पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित शिकहर के निकट शिवम नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इस बात से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर सड़क पर शव रख कर जमकर हंगामा किया। परिजन महिला की मौत की वजह नर्सिंग होम के डॉक्टरों की लापरवाही बता रहे हैं। मृतका का पति आर्मी का जवान है। वह इस घटना से बेहद दुखी और गुस्से में है। हालांकि पुलिस वाले उसे समझाने मंे जुटे हैं। पीड़ित परिवार नर्सिंग होम के खिलाफ लिखित आवेदन की तैयारी में जुट गया है। मुफस्सिल पुलिस पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन का इंतजार कर रही है। साथ ही वह नर्सिंग होम में काम करने वाले कर्मचारियों की जानकारी जुटाने में लग गई है। फतेहपुर के रहने वाले सूरज कुमार ने अपनी पत्नी पूजा कुमारी (22 वर्ष) को शिवम नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। उसकी पहली डिलीवरी थी। नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने बताया कि आपरेशन से डिलीवरी होगी। इस पर सूरज व उसके घर के लोग राजी हो गए। बुधवार की रात के समय ऑपरेशन किया गया। आपेरशन से जुड़वा बच्च

आधा दर्जन यात्री जख्मी:दो ऑटो में भिडंत, आधा दर्जन यात्री हुए जख्मी

  मानपुर 9 घंटे पहले मुफस्सिल थाना अंतर्गत मानपुर उपथु मार्ग स्थित कठौतिया मोड़ पर दो ऑटो की सीधी भिडंत हो गई। इसमें आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मानपुर से आ रहा ऑटो चालक नशे में धुत था। सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा नशे में धुत ऑटो चालक के साथ मारपीट की गई। उन्होंने बताया कि घटना की त्वरित सूचना स्थानीय थाना को दी गई, पर पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद डायल 112 ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया।

गया में फल्गु नदी में डूबा युवक:दोस्तों के साथ फल्गु नदी में नहाने गया था, तलाश में जुटी SDRF की टीम

Image
गया में फल्गु नदी में डूबा युवक: दोस्तों के साथ फल्गु नदी में नहाने गया था, तलाश में जुटी SDRF की टीम गया नदी किनारे लगी लोगों की भीड़। भदवा पर्व के मौके पर नदी नहाने गए थे फल्गु नदी में बन रहे रबर डैम के निकट शाम को नहा रहे 1 दर्जन से अधिक युवकों में से एक युवक बीते 3 घंटे से लापता चल रहा है। एसडीआरएफ की टीम नदी में लापता युवक की तलाश में जुटी गई है। बताया जा रहा है कि नदी में तीन युवक डूबने लगे थे ।उन तीन में से दो ने एक दूसरे को बचा लिया पर तीसरे को जब बचाने गये तो वे भी डूबने लगे तो वह नदी में ही छोड़ कर निकल गया। नदी में लापता चल रहा है युवक का नाम राजा है जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूसंडा इलाके का है। मौके पर मुफस्सिल पुलिस की टीम पहुंच चुकी है ।गोताखोरों को मदद कर रही है। साथ ही पीड़ित परिवार को ढाढस देने में लगी हुई है। गांव के लोगों ने बताया कि गुरुवार को मुस्लिम संप्रदाय का भदवा पर्व था। पर्व के उल्लास में मोहल्ले के कुछ लड़के नदी में नहाने के लिए चले गए थे जिसमें से एक युवक राजा लापता चल रहा है । इधर डैम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि करीब एक दर्जन युवक

गया में वज्रपात से किसान की मौत:तेज बारिश के वक्त खेत जा रहा था, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलसा

 गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड के द्वारका गांव में गुरुवार की शाम बिजली गिरने से 35 वर्षीय युवा किसान मुन्ना यादव की मौत हो गई। हालांकि गांव वाले व उसके परिजन बिजली से घायल मुन्ना को आननफानन में इलाज के लिए मगध मेडिकल कालेज अस्पताल गया ले गए। लेकिन वहां के चिकित्सक ने मुन्ना को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया मुन्ना बारिश के समय खेत की ओर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में आसमान में तेज बिजली चमकी और बिजली ने सीधे मुन्ना को अपनी चपेट में ले लिया। मुन्ना के ऊपर वज्रपात होने की वजह से उसका पूरा बदन झुलस गया था और बदन अकड़ गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि खेत के रास्ते में वह अकेला ही था। उस समय बारिश भी हो रही थी। घटना के बाद घर में परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मुखिया कंचन देवी, मुखिया पति उमेश यादव मेडिकल कालेज पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिल कर डन्हें ढांढ़स बंधाया। साथ ही शव को मेडिकल जांच कराने की प्रक्रिया में वह जुट गए। हालांकि घटना शाम की थी और प्रक्रिया पूरी होते-होते रात हो गई थी। इस वजह से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी। मुखिया ने बताया इस दुख की