गया में प्राइवेट डॉक्टर की लापरवाही:जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद मां और एक बच्ची की हुई मौत, हंगामा

 गया में प्राइवेट डॉक्टर की लापरवाही:जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद मां और एक बच्ची की हुई मौत, हंगामा


गया2 दिन पहले


मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित शिकहर के निकट शिवम नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इस बात से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर सड़क पर शव रख कर जमकर हंगामा किया। परिजन महिला की मौत की वजह नर्सिंग होम के डॉक्टरों की लापरवाही बता रहे हैं। मृतका का पति आर्मी का जवान है। वह इस घटना से बेहद दुखी और गुस्से में है। हालांकि पुलिस वाले उसे समझाने मंे जुटे हैं।




पीड़ित परिवार नर्सिंग होम के खिलाफ लिखित आवेदन की तैयारी में जुट गया है। मुफस्सिल पुलिस पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन का इंतजार कर रही है। साथ ही वह नर्सिंग होम में काम करने वाले कर्मचारियों की जानकारी जुटाने में लग गई है।


फतेहपुर के रहने वाले सूरज कुमार ने अपनी पत्नी पूजा कुमारी (22 वर्ष) को शिवम नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। उसकी पहली डिलीवरी थी। नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने बताया कि आपरेशन से डिलीवरी होगी। इस पर सूरज व उसके घर के लोग राजी हो गए। बुधवार की रात के समय ऑपरेशन किया गया। आपेरशन से जुड़वा बच्चा हुआ। जुड़वा बच्चे में एक लड़का और लड़की थी। लेकिन आपेरशन टेबल पर ही बेबी गर्ल की मौत हो गई। रात के समय से ही अापरेशन के बाद से पूजा की तबीयत बिगड़ने लगी।


सुबह के समय स्थिति और भी बिगड़ने लगी। इस बात की शिकायत जब नर्सिंग होम के डॉक्टरों से की गई तो वे परिजनों को गुमराह करने लगे। लेकिन इस बीच पूजा और भी सीरियस कंडीशन में चली गई। नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने पूजा की स्थिति को देखते हुए एक निजी नर्सिंग होम के लिए आननफानन में रेफर कर दिया। परिवार वाले पूजा को वहां भी ले गए लेकिन उस नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया। यह बात सुनते ही पूजा के परिजन आग बबूला हो गए। वे गुस्से में शव के साथ शिवम नर्सिंग होम पहुंचे और शव को सड़क पर हंगामा करने लगे


पूजा की मौत की भनक लगते ही नर्सिंग होम के डॉक्टर व कर्मी अस्पताल बंद कर भाग गए। उनका मोबाइल भी बंद पड़ा है। सूत्रों का कहना है कि शिवम नर्सिंग होम के बोर्ड पर सिर्फ मोबाइल नंबर लिखा है। यहां कौन डॉक्टर काम करते हैं। इस बात की जानकारी किसी को नहीं है। सूत्रों का कहना है कि इस नर्सिंग होम को एक बीएमएस डिग्री धारी चलाता है। वह पूर्व में जिले के वजीरगंज बाजार में भी निजी अस्पताल चलाता था। वहां भी उसके हाथ से कई केस खराब हुए थे। इसके बाद से वह शिकहर में काम कर रहा था। इधर मुफस्सिल पुलिस का कहना है कि आवेदन आने के बाद केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

गया में फल्गु नदी में डूबा युवक:दोस्तों के साथ फल्गु नदी में नहाने गया था, तलाश में जुटी SDRF की टीम