गया में वज्रपात से किसान की मौत:तेज बारिश के वक्त खेत जा रहा था, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलसा
गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड के द्वारका गांव में गुरुवार की शाम बिजली गिरने से 35 वर्षीय युवा किसान मुन्ना यादव की मौत हो गई। हालांकि गांव वाले व उसके परिजन बिजली से घायल मुन्ना को आननफानन में इलाज के लिए मगध मेडिकल कालेज अस्पताल गया ले गए। लेकिन वहां के चिकित्सक ने मुन्ना को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया मुन्ना बारिश के समय खेत की ओर जा रहा था।
इसी बीच रास्ते में आसमान में तेज बिजली चमकी और बिजली ने सीधे मुन्ना को अपनी चपेट में ले लिया। मुन्ना के ऊपर वज्रपात होने की वजह से उसका पूरा बदन झुलस गया था और बदन अकड़ गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि खेत के रास्ते में वह अकेला ही था। उस समय बारिश भी हो रही थी। घटना के बाद घर में परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
मुखिया कंचन देवी, मुखिया पति उमेश यादव मेडिकल कालेज पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिल कर डन्हें ढांढ़स बंधाया। साथ ही शव को मेडिकल जांच कराने की प्रक्रिया में वह जुट गए। हालांकि घटना शाम की थी और प्रक्रिया पूरी होते-होते रात हो गई थी। इस वजह से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी। मुखिया ने बताया इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजन के साथ पूरा पंचायत है। मृतक के परिजन को हर संभव सरकारी मदद पहुंचाई जाएगी। मुखिया ने बताया मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक मदद पहुंचाया गया है। शीघ्र ही सरकारी योजना का लाभ दिलाया जाएगा। घटना की सूचना टनकुप्पा पुलिस को दे दी गई है।
Comments
Post a Comment