विजिलेंस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल:लोगोंं ने कहा - सीओ ने नहीं ली रिश्वत, जबरन पकड़ कर ले गए
विजिलेंस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल:लोगोंं ने कहा - सीओ ने नहीं ली रिश्वत, जबरन पकड़ कर ले गए
बुधवार की दोपहर बाद विजिलेंस की टीम द्वारा खिजरसराय ब्लाक के सीओ को 15 हजार रुपये की घूस लेते हुए पकड़े जाने के मामले में सवाल उठने लगे। विजिलेंस की कार्रवाई पर मौके पर मौजूद लोग ही उठा रहे हैं। उन लोगों का कहना है कि सीओ ने किसी से किसी प्रकार की रिश्वत नहीं ली है। बल्कि विजिलेंस ने सीओ के टेबल पर पैसे पटककर शोर मचाते हुए जबरन सीओ को ले गए। जबकि सीओ ने किसी से किसी प्रकार का कोई घूस लिया ही नहीं। क्योंकि मौके पर एक नहीं, एक दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे।
मौके पर मौजूद सभी लोग एक सुर से विजिलेंस की इस कार्रवाई की निंदा कर रहे हैं। खास बात यह है कि विजिलेेंस की कार्रवाई की जमकर आलोचना करने वाले लोग सरकारी कर्मी नहीं बल्कि आम जनता है। जो अपने निजी काम से सीओ के पास आए हुए थे। यही नहीं जिस व्यक्ति की शिकायत पर विजिलेंस ने कार्रवाई कर अपनी पीठ थप थपाने में जुटी है वह व्यक्ति पूर्व में भी कई लोगों के खिलाफ शिकायत कर विजिलेंस से पकड़वाया है। वहीं निगरानी डीएसपी सुजीत कुमार का कहना है कि विजलेंस के पास पर्याप्त सबूत है।
विजिलेंस की कार्रवाई के दौरान खिजसराय के देवा फतेहपुर गांव के बुजुर्ग शख्स आनंदी पांडेय व सतामस के सीता यादव का कहना है कि खिजरसराय अंचल कार्यालय में सीओ का कक्ष लोगों की भीड़ से भरा था। इसी बीच छह की संख्या में लोग अंदर आए। वे सभी सीओ के साथ धक्का मुक्की और मारपीट करने लगे। और टेबल पर रुपये पटकर कहने लगे की रिश्वत लेते हो। और जबरन सीओ को उठा कर ले गए। उन्होंने बताया कि चैंबर में किसी भी व्यक्ति ने सीओ को पैसा नहीं दिया था। इस दौरान जदयू केे प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद भी वहां मौजूद थे। उन्होंने भी विजिलेंस की गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई पर हैरानी u जताई है।
Comments
Post a Comment